– महापौर ने दिया होटल व्यवसायियों से अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान
रुद्रपुर। कल 19 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे उत्तराखण्ड निवेश उत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से महापौर विकास शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय वीनस होटल में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में महापौर ने उपस्थित होटल व्यवसायियों से निवेश उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील करते हुए उन्हें आमंत्रण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तराखण्ड के औद्योगिक विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक होने जा रहा है, बल्कि इससे स्थानीय व्यवसायों विशेषकर होटल एवं पर्यटन उद्योग को भी प्रत्यक्ष लाभ होगा।
महापौर ने कहा कि निवेश उत्सव के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग होने जा रही है, जिससे राज्य में औद्योगिक निवेश को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की औद्योगिक विकास के प्रति संकल्पबद्धता का परिचायक है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
महापौर शर्मा ने बताया कि इस निवेश महाकुंभ में देश भर के प्रमुख उद्योगपति भाग लेंगे। ऐसे में स्थानीय उद्यमियों को उनसे संवाद का अवसर मिलेगा, जो व्यापार के विस्तार में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए होटल व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि बाहर से आने वाले निवेशकों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों को ठहरने के लिए स्थानीय होटलों पर ही निर्भर रहना होगा।
महापौर ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे, जो कि रुद्रपुर वासियों के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी उपस्थिति कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ाएगी। बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने निवेश उत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और आयोजन को रुद्रपुर के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर बताया।
बैठक का संचालन शहीद भगत सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री पारस चुघ, विवेक दीप सिंह, अंकुर उपाध्याय सहित होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद रूंगटा, महामंत्री गुंजन नारंग, कोषाध्यक्ष विनय बत्रा, पुनीत मित्तल, लक्ष्य अरोड़ा, अक्षत मिड्डा, वत्सल अग्रवाल, मिक्की ओबेरॉय, चंचल सिंह, गुरसेवक सिंह, हिमांशु नारंग, अर्शदीप, कुनाल, सुनील आदि उपस्थित रहे।