महिलाओं को सिखाये ड्रेगन फ्रूट की खेती के गुर

राजकीय उद्यान फार्म में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

रूद्रपुर। नगर निगम के प्रयासों से उद्यान विभाग द्वारा जिला योजना के अंतर्गत राजकीय उद्यान फार्म में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ड्रेगन फ्रूट एवं सब्जी उत्पादन का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने ड्रेगन फ्रूट की खेती के गुर सीखे।

कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान अनूप कुशवाहा ने डेªगन फ्रूट की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रगतिशील किसान जगन्नाथ गांधी ने जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र रविन्द्र जीत सिंह ने कृषकों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी बादल पाण्डे ने कृषकों को सब्जी उत्पादन एवं रूपटॉप खेती के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान नगर निगम की समुदाय संगठनकर्ता ममता आर्य ने भी महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न जानकारियां दी।

इस अवसर पर कविता भाटिया, अविनाश गुप्ता, हरगोविंद सिंह, ओमनारायण सिंह, शिवनारायण, रेखा नेगी, राजमती वर्मा, लता गोस्वामी, संगीता राणा, दीपिका बिष्ट, रीना चौळान, बबिता रानी, सुमन बोरा, उमा सकलानी, बबिता मिश्रा, रंजना सक्स्ेना, निशी गौड़, मंजू, पार्वती देवी, दीपा देवी, नीलू श्रीवास्तव, रीता कुमारी, गीता देवी, रेनू शर्मा, शोभा मेहरा, लक्ष्मण दास, विजय कुमार, हरेन्द्र कुमार, लेखराज, रीना रानी, रचना, मुकुंद राय आदि समेत तमाम महिलाएं मौजूद रही।

error: Content is protected !!