– बालाजी दरबार में तिलक और माल्यार्पण के साथ सौंपी गयी जिम्मेवारी
रुद्रपुर। श्री बालाजी मण्डल, दिनेशपुर के ब्रह्मलीन महंत श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी के देहावसान के पश्चात मंगलवार को उनकी गुरु गद्दी उनके बड़े पुत्र एडवोकेट गौरव अग्रवाल को विधिवत रूप से सौंप दी गई। दिनेशपुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में आयोजित बालाजी दरबार के दौरान मण्डल से जुड़े वरिष्ठ दरबारियों ने तिलक, माल्यार्पण एवं आशीर्वाद प्रदान कर गौरव अग्रवाल को गुरु गद्दी पर विराजमान कराया।
उल्लेखनीय है कि महंत श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने दशकों तक श्री बालाजी मण्डल, दिनेशपुर के महंत के रूप में सेवा करते हुए क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और आस्था की अलऽ जगाई। उनके सादगीपूर्ण जीवन, आध्यात्मिक नेतृत्व और जनसेवा के कार्यों से बालाजी दरबार को एक विशिष्ट पहचान मिली। उनके ब्रह्मलीन होने के पश्चात गुरु गद्दी को लेकर श्रद्धालुओं और दरबारियों के बीच चर्चा चल रही थी। मंगलवार को श्री बालाजी मण्डल से जुड़े वरिष्ठ दरबारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि महंत राजेन्द्र अग्रवाल के आदर्शों और परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके बड़े पुत्र एडवोकेट गौरव अग्रवाल को गुरु गद्दी सौंपी जाए। इस निर्णय के उपलक्ष्य में सायंकाल श्री बालाजी मंदिर में विशेष दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, दरबारी एवं बाबा बालाजी के भक्त उपस्थित रहे। दरबार के दौरान विधिवत तिलक, माल्यार्पण एवं आशीर्वाद के साथ गौरव अग्रवाल को गुरु गद्दी पर बैठाया गया। इस अवसर पर यह भी सर्वसम्मति से तय किया गया कि भविष्य में श्री बालाजी मण्डल, दिनेशपुर द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम, दरबार एवं अनुष्ठान गौरव अग्रवाल के सानिध्य में संपन्न कराए जाएंगे।
गुरु गद्दी संभालने के पश्चात गौरव अग्रवाल ने सभी वरिष्ठ दरबारियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गद्दी उनके लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और पूजनीय दायित्व है। उन्होंने कहा कि वे अपने पूज्य पिता के आदर्शों, आचरण और सेवा भाव को आत्मसात करते हुए पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ बालाजी महाराज की सेवा में समर्पित रहेंगे। उन्होंने यह कहा कि श्री बालाजी मण्डल की ओर से आगामी दिनों में नियमित रूप से दरबारों का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के स्वागत अवसर पर 1 जनवरी को दिनेशपुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इस अवसर पर स्वर्ण चोला श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, उन्होंने बाबा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में दरबार में पहुंचने की अपील की।

इस अवसर पर खरैत कुमार, हरिचरण सिंह, बलदेव डाबर, राजकुमार भुट्टी, नरेश ग्रोवर, बिट्टू ग्रोवर, विजय चिलाना, तरुण ग्रोवर, हरीश ठुकराल, शिव कुमार, मोहित नारंग, सुनील गर्ग, राकेश चावला, सुधीर गगनेजा, ओम शंकर श्रीवास्तव, आयुष अरोड़ा, पंडित बृजेंद्र शास्त्री, शैलेश मित्तल, अनुराग नारंग, तुषार गर्ग, सोनू कोली, बिट्टू अरोड़ा, लवी अरोड़ा, महेंद्र बंसल, अजय जायसवाल, विपुल कुमार, राहुल कोली, शिवा, नीरज, अंश अरोड़ा, वरुण नारंग सहित बड़ी संख्या में बालाजी महाराज के भक्त उपस्थित रहे।