केएलए को मिला टॉप एक्सपोर्टर अवार्ड, निर्यात में रचा नया कीर्तिमान

  •  निर्यात में रचा नया कीर्तिमान, दिल्ली में कंपनी प्रबंधन को किया गया सम्मानित
  •  भारत ससरकार के वाणिज्य सचिव ने भव्य समारोह में दिया अवार्ड

रूद्रपुर। निर्यात के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रूद्रपुर के प्रतिष्ठित केएलए ग्रुप ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। ग्रुप की दो प्रमुख औद्योगिक इकाइयों- केएलए इंडिया पब्लिक लिमिटेड एवं केएलए फूड्स इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एफआईईओ) द्वारा उत्तराखण्ड के टॉप एक्सपोर्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि केएलए ग्रुप की केएलए इंडिया पब्लिक लिमिटेड दशकों से चावल निर्यात के क्षेत्र में काम कर रही है और वर्तमान में उत्तराखंड से चावल निर्यात करने वाली सबसे बड़ी कंपनी के रूप में अपनी सशक्त पहचान बना चुकी है। वहीं, केएलए फूड्स इंडिया लिमिटेड फ्रोजन फूड उत्पादों के निर्यात में अग्रणी भूमिका निभा रही है। दोनों इकाइयों के माध्यम से केएलए ग्रुप वर्तमान में लगभग 55 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात कर रहा है, जिससे न केवल क्षेत्रीय उद्योग को मजबूती मिल रही है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त आधार प्राप्त हो रहा है।

निर्यात के क्षेत्र में कंपनी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण और निरंतर प्रयासों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन द्वारा केएलए इंडिया पब्लिक लिमिटेड को चावल श्रेणी में तथा केएलए फूड्स इंडिया लिमिटेड को फ्रोजन वेजिटेबल्स श्रेणी में उत्तराखण्ड के टॉप एक्सपोर्टर के रूप में नॉर्दन रीजन एक्सपोर्ट एक्सीलेंस एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में केएलए ग्रुप के प्रबंध निदेशक अरुण अग्रवाल एवं निदेशक अशोक अग्रवाल , नमन अग्रवाल ,रक्षित अग्रवाल रंजीता अग्रवाल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड ट्रॉफी भेंट की गई।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर केएलए ग्रुप की कार्यशैली, गुणवत्ता मानकों और वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की सशक्त उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उद्योग देश के निर्यात को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सम्मान प्राप्त करने के बाद केएलए ग्रुप के प्रबंध निदेशक अरुण अग्रवाल ने इस सम्मान को कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी, सहयोगी और समर्पित टीम वर्क का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि केएलए ग्रुप ने हमेशा गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है और यही कारण है कि आज केएलए के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भरोसे और विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि 55 से अधिक देशों में केएलए के उत्पादों को ग्राहकों का विश्वास और पसंद मिल रही है, जो कंपनी के लिए गर्व का विषय है।

अरुण अग्रवाल ने अपने ग्राहकों, व्यापारिक साझेदारों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केएलए ग्रुप भविष्य में भी गुणवत्ता, नवाचार और समयबद्ध आपूर्ति के उच्चतम मानकों पर खरा उतरते हुए देश के निर्यात क्षेत्र में अपना योगदान और अधिक सशक्त करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में केएलए ग्रुप भारतीय निर्यात को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

error: Content is protected !!