रुद्रपुर। छठ महापर्व पर समाजसेवी एवं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. के.सी. चंदोला ने नगर के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मातृशक्ति से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वे रविन्द्र नगर स्थित छठ पूजा घाट पर पूर्वांचल समाज समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पूर्वांचल समाज के लोगों ने चंदोला को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. के.सी. चंदोला ने समस्त श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन पर्व हमारी भारतीय संस्कृति, लोक परंपराओं और सामाजिक एकता को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि छठ जैसे पर्व समाज को जोड़ने और आपसी भाईचारा बढ़ाने का माध्यम हैं। जब लोग एक साथ आकर सूर्य उपासना करते हैं, तो यह न केवल आस्था का प्रतीक होता है, बल्कि सामाजिक समरसता का उत्सव भी बन जाता है। डॉ. चंदोला ने कहा कि छठ महापर्व हमें प्रकृति, जल और सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है।