वीरों को नमन, शौर्य और सेवा को मिला सम्मान
देहरादून। परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने वीर बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उत्तरकाशी के धराली सहित विभिन्न क्षेत्रों में हाल ही में आई आपदाओं से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सेवा और पराक्रम के लिए अलंकरण
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्री अजय प्रकाश अंशुमान को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया।
सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें श्रीमती श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, श्री योगेश चन्द्र, श्री विपिन चन्द्र पाठक, श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री राकेश चन्द्र भट्ट, श्री अजय प्रकाश सेमवाल, श्री सुनीत कुमार, श्री शेखर चन्द्र सुयाल, श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया, श्री कैलाश चन्द्र भट्ट, श्री मनोहर सिंह रावत, श्री ओमकान्त भूषण, श्री दीपक कुमार, श्री गोपाल राम, श्री अमरजीत और श्री राहुल शामिल रहे। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों दृ प्रिया राणा, मनीषा चौहान, राहुल सरनालिया, अमीषा चौहान, विशम कश्यप, अमित बेलवाल और महक चौहान दृ को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षा, जल और आपदा प्रबंधन पर महत्वपूर्ण घोषणाएँ
विद्यालयों के लिए सुविधा : जहाँ मिड-डे मील योजना हेतु गैस सिलेंडर और चूल्हे उपलब्ध नहीं हैं, वहाँ राज्य सरकार दो सिलेंडर और एक चूल्हा उपलब्ध कराएगी।
पेयजल आपूर्ति : जिन विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की कठिनाई है, वहाँ प्रत्येक क्षेत्र में 10-10 हैंडपंप स्थापित होंगे।
मानदेय वृद्धि: ग्राम चौकीदार एवं ग्राम प्रहरी का मानदेय 1000 रुपए तथा सैनिक कल्याण विभाग के ब्लॉक प्रतिनिधियों का मानदेय 2000 रुपए बढ़ाया जाएगा।
शैक्षणिक केंद्र : उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार और रोजगारोन्मुखी शिक्षा हेतु जनपद स्तर पर विशेष शैक्षणिक केंद्र स्थापित होंगे, जिनका संचालन उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय करेगा।
आपदा प्रबंधन रू गंगोत्री ग्लेशियर समेत हिमालयी ग्लेशियरों का नियमित अध्ययन कराया जाएगा और आपदा प्रबंधन विभाग को और सशक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा ने भारत को चुनौतियों के बीच और सशक्त बनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर तीव्र गति से अग्रसर है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद श्री महेन्द्र भट्ट और श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजानदास सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, एसएसपी श्री अजय सिंह एवं वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।