रुद्रपुर में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग: स्कूटी सवार लुटेरे ने महिला से उड़ाई 3 तोले की सोने की चेन

उधमसिंह नगर। रुद्रपुर में सरेआम हुई चेन स्नेचिंग की यह घटना जैसे किसी फिल्मी सीन की तरह घटित हुई, जिसमें एक नकाबपोश बदमाश ने बेहद शातिर अंदाज में चलती स्कूटी पर झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और पल भर में गायब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मनोज तनेजा निवासी न्यू शक्ति विहार कालौनी, रूद्रपुर ने कहा कि वह गुरुवार सुबह अपने बच्चों के स्कूल से अपनी पत्नी के साथ घर वापिस आ रहे थे, इसी दौरान सिंह कालौनी रोड रूद्रपुर पर पहुँचे तो पीछे से एक व्यक्ति स्कूटी से मुडें पर कपड़ा बांधे हुए आया और अचानक मेरी पत्नी के गले में पहनी सोने की चैन जो लगभग तीन तोले की थी, को चलती स्कूटी पर झप्पटा मार कर छीन कर भाग गया। मैंने अपनी स्कूटी से उसका काफी पीछा किया लेकिन वह पकड़ा नहीं गया।

पीड़ित ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दी है। हालांकि, घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!