रामनगर पुलिस ने दबोचे चार शातिर चोर

♦ राजू आर्य / संवाददाता

तीन चोरियों का हुआ खुलासा, चोरी का माल भी बरामद

रामनगर । कोतवाली पुलिस ने नगर में हुई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है ओर उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक एवं पोस्ट ऑफिस से चोरी किए गए दो लाकर भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार की रात धनगढ़ी क्षेत्र में चल रहे पुल निर्माण के कार्य के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा मौके से निर्माण सामग्री में लगने वाली लोहे की प्लेटों के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया गया था जिसकी जानकारी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई थी,  इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोक कर इस वाहन के अंदर रखा सामान अपने कब्जे में लिया। यह सामान धनगढ़ी से चोरी करके ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पिकअप वाहन एवं चोरी के माल को कब्जे में लेते हुए वाहन में मौजूद शाकिर एवं सद्दाम निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुंडा, शाकिर निवासी निवासी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी घटना में पिछले साल 24 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम साहबाजपुर छोई में स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय में दो लोहे के लॉकर चोरी कर लिये थे जिसमें पोस्ट मास्टर अनुपमा सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

बुधवार की रात मोहल्ला खताडी निवासी वसीम की बाइक भी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में शफीक अहमद निवासी कॉर्बेट नगर गूलरघट्टी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद करते हुए पूछताछ की तो आरोपी शफीक ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में जो लॉकर चोरी किए गए थे वह भी उसने ही किए थे इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पोस्ट ऑफिस से चोरी किए गए दोनों लोहे के लॉकर भी बरामद कर लिए। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!