फौजी के मकान में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों का माल पार

  • राजू आर्य/ संवाददाता

रामनगर। अज्ञात चोरों ने एक फौजी के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों का माल साफ कर लिया। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर अपने साथ ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मेरठ में तैनात जवान तारा सिंह मेहरा का यहां ग्राम चैनपुरी में गन्ना सेंटर के समीप मकान है। तारा सिंह अपने परिवार के साथ मेरठ में ही रहते हैं। उनकी भाभी भावना मेहरा ने बताया कि उनके देवर तारा सिंह मेहरा के मकान में उनकी सास गंगा देवी हर रोज पूजा करने जाती थी, जब वह गुरुवार की सुबह अपने बेटे तारा सिंह के घर पूजा करने पहुंची तो घर के दरवाजे का ताला टूटा देख उन्होंने अपने दूसरे बेटे व ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी इसके बाद अन्य परिजन ग्रामीण जब घर के अंदर घुसे तो अज्ञात चोरों द्वारा घर के पहले मंजिल एवं दूसरे मंजिल में सभी सामान उलट पलट करने के साथ ही अलमारी का ताला भी तोड़ रखा था। उन्होंने बताया कि उनके देवर तारा सिंह की लाइसेंसी बंदूक भी थी जिसे चोर नहीं ले गये। लेकिन चोरों ने अलमारी में रखें लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घर का अन्य सामान भी चोरी हुआ है लेकिन इसकी जानकारी तारा सिंह के रामनगर आने पर पता चलेगी। परिजनों ने उन्हें सूचना दे दी है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही समीप में स्थित गन्ना सेंटर में मौजूद लोगों से भी पूछताछ करनी शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि गृह स्वामी के आने के बाद ही चोरी गए सामान की जानकारी मिल पाएगी।

error: Content is protected !!