रूद्रपुर। किच्छा रोड पर केएलए इंडिया लि0 में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ड्रग मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के कुमांऊ मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र तुलस्यान एवं केएलए ग्रुप के चेयरमैन कुंदन लाल अग्रवाल के सानिध्य में केएलए के सीनियर स्टाफ गिरीश चन्द्र, भुवन चंद, कुलदीप, श्री प्रकाश, अहसान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात समारोह को सम्बोधित करते हुए केएलए के एमडी अरूण अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। उन्होंने कहा कि देश को गुलामी से मुक्त कराने में हजारों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी तब जाकर हमें आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि हम अमर शहीदों का ऋण कभी चुकता नहीं करते। सही मायने में आजादी तभी साकार होगी जब हम सभी देश का गौरव और मान सम्मान बढाने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि देश के विकास और समृद्धि की चिंता सभी को होनी चाहिए तभी शहीदों का बलिदान साकार होगा और देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।

मुख्य अतिथि राजेन्द्र तुलस्यान ने कहा कि देश भक्ति का जज्बा हर व्यक्ति के भीतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुद के विकास के साथ साथ राष्ट्र के विकास में भी सभी को अपना योगदान देने के लिए तत्पर होने की जरूरत है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केएलए के डायरेक्टर अरूण अग्रवाल ने कहा कि केएलए परिवार देश की समृद्धि के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर कंपनी कर्मचारियों को प्रोत्त्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही देश भक्ति के गीत भी गाये गये। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, उत्सव अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, रक्षित अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, रंजीता अग्रवाल, अनीशा अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, श्री प्रकाश, राजेंद्र बिष्ट, प्रेमपाल ,राजकुमार ,उमाशंकर, सुनील ओझा, सुशील ,विजय, एहसान ,रानी ,नितिशा, खुशी, जय सिंह आदि मौजूद थे।