निर्दलीय प्रत्याशी हरीश भट्ट ने निकाला जोरदार रोड शो

  • गोपाल शर्मा/जिला प्रभारी

रूद्रपुर। वार्ड 33 सिंह कालोनी शांति विहार क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद हरीश भट्ट बॉबी ने वार्ड में जोरदार रोड शा निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों से वचुनाव निशान अलमारी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

पार्षद प्रत्याशी हरीश भट्ट के समर्थन में जुटे सैकड़ों, युवाआें महिलाओं और बुजुर्गाें ने पूरे वार्ड में पीले झण्डो ंक साथ जोरदार रोड शो निकालकर हरीश भट्ट को विजयी बनाने की अपील की। रोड शो के दौरान जगह जगह व शर्डवासियों ने हरीश भट्ट का फूल मालाओ से स्वागत किया और उन्हे जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरीश भट्ट ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती लेकिन सेवा और परोपकार अच्छी तरह सीखा है। उन्होनें कहा कि वार्डवासियों ने उन पर भरोसा करके चुनाव मैदान में उतारा है, लोगों के विश्वास को टूटने नही दिया जायेगा।

उन्होने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पार्षद बने तो वार्ड की जनता की समस्या उनकी अपनी समस्या होगी। वार्डवासियों को शिकायत का मौका नहीं देंगे, चौबीस घंटे वार्डवासियों की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शांति विहार क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा होती रही है, अब इस क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होने देंगे। वार्ड में सड़क पानी, बिजली की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जायेगा। वार्ड को विकास की दौड़ में पिछड़ने नहीं देंगे। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक शामिल थे।

error: Content is protected !!