गोपाल शर्मा/जिला प्रभारी
रूद्रपुर । प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भूरा रानी शाखा में नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे श्रद्धालुओं को ध्यान कराया गया और जीवन में शांति और सदभाव के गुर सिखाये गये। कार्यक्रम में चंपावत से पहुंची बीके ज्योति ने सभी आए हुए लोगों को राजयोग का अभ्यास कराते हुए जीवन में सच्ची सुख शांति की अनुभूति कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीके पूजा ने सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम का समापन ब्रम्हभोज के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, विजय फुटेला,प्रदीप फुटेला, राजीव ग्रोवर, जुगल किशोर गोस्वामी, सुरेन्द्र गिरधर, डॉ अमित पंत, एडवोकेट गोपाल शर्मा, हरीश अरोड़ा, राजकुमार जिंदल आदि समेत तमाम लोग उपस्थित थे।