नई दिल्ली/जयप्रकाश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप-दा’ हटेगी, तभी विकास और सुशासन का डबल इंजन आएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टि न हो वह यहां के लोगों का विकास नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती या फिर केंद्र सरकार पैसे नहीं देती। उन्होंने कहा, ‘ये कितने बड़े झूठे हैं३ इसका उदाहरण इनका शीशमहल है।’
प्रधानमंत्री ने आप सरकार पर यह डर फैलाने का भी आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार कई योजनाएं बंद कर देगी। मोदी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आने पर भाजपा उन केंद्रीय योजनाओं को भी लागू करेगी, जिन्हें आप सरकार ने रोक दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की सवारी भी की। इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को पहला नमो भारत संपर्क मिल गया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो चरण-4 के अंतर्गत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार को दो परियोजनाओं का उद्घाटन किये जाने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि ये दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सहयोग का नतीजा हैं। केजरीवाल ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है, जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है।’ उन्होंने कहा कि आप नेताओं को जेल में डाला गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया, लेकिन उन्होंने अपना ध्यान शासन पर केंद्रित रखा। केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 में प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था- दिल्ली देहात के लोग अभी भी उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।