नई दिल्ली/नवभारत मीडिया ब्यूरो
पानी पूरी किसे पसंद नहीं है? शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे पानी पुरी खाना पसंद न हो. लोगों को पानीपुरी इतनी पसंद है कि वे कभी भी, कहीं भी पानीपुरी खाने को तैयार रहते हैं. आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि छोटे-छोटे स्टॉल लगाने वाले ये पानीपुरी विक्रेता भी लाखों रुपये कमाते हैं. हाल ही में तमिलनाडु के एक पानीपुरी विक्रेता को वस्तु एवं सेवा कर नोटिस भेजा गया है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वायरल फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बहुत खुश हैं. फोटो देखकर कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या अब अपना करियर बदलने का समय आ गया है.
इस पानीपुरी विक्रेता को 2023-24 में 40 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने के लिए नोटिस भेजा गया है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है. तमिलनाडु वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 70 के प्रावधानों के तहत जारी 17 दिसंबर 2024 के समन के अनुसार, पानीपुरी विक्रेता को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने और दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है.